Table of Contents
- 1 डांस क्लास कैसे खोले
- 1.1 डांस का महत्त्व
- 1.2 डांस का भविष्य
- 1.3 डांस के प्रकार
- 1.4 [ Top 10 ] Different Type of Dance list
- 1.5 डांस का स्कूल
- 1.6 डांस क्लास को खोलने के लिए खर्चा (Budget for Dance school )
- 1.7 डांस स्टूडियो का प्रचार कैसे करे [How to promote your business ]
- 1.8 डांस क्लास में किस तरह से क्लास चलाये और उसका प्रचार करे
- 1.9 इन्हे भी पढ़े
डांस क्लास कैसे खोले
क्या डांस क्लास खोलना चाहते है या आप नृत्य स्कूल खोलना चाहते है या आप यह जानना चाहते ही की डांस काभविष्य कैसा रहेगा
तो आप सही जगह पर है हम आज के ब्लॉग में आपके सभी सवालो के जवाब इस आर्टिकल के जरिये देने जा रहे है
डांस का महत्त्व
दोस्तों नृत्य बहुत ही प्राचीन समय से है जिसकी महत्वता आज के समय में और भी बढ़ गयी है आज के समय में डांस लोगो की हर खुशियों में शामिल है
भारत में नृत्य एक संस्कृति है डांस को प्राचीन समय से ही उच्च दर्जा प्राप्त हुआ है

डांस का भविष्य
दोस्तों आइये सबसे पहले हम ये समझते है की नृत्य का भविष्य में स्कोप कैसा होगा।
दोस्तों आज के समय में आप किसी भी छेत्र में अपना भविस्य बना सकते है चाहे वह खेल कूद हो या गीत संगीत या राजनीती
क्युकी आज के समय में लोग तेजी जागरूक होते जा रहे है जिसके कारण उन पर काम का लोड अधिक होता जा रहा है
जिसकी वजह से उन्हें मनोरजन की बहुत ही अधिक आवश्यकता होती जा रही है जिनके लिए वो अपनी व्यस्त जिंदगी से कुछ समय मनोरंजन के लिए देते है
क्युकी ये मनोरंजन ही ऐसी चीज होती है जिससे की किसी भी व्यक्ति के तनाव को दूर करने में मदद करता है
डांस के प्रकार
दोस्तों अब हम यह जानेगे की डांस कितने प्रकार का होता है (Types of Dance)
डांस वैसे तो कई प्रकार के होते है आपको अलग – अलग जगह पर अलग – अलग प्रकार के डांस देखने को मिलेंगे किन्तु हम यहाँ पर कुछ ऐसे डांस पर चर्चा करेंगे जो की ज्यादातर जगहों पर प्रसिद्ध है

[ Top 10 ] Different Type of Dance list
- Bollywood Dance
- Morden Dance
- Western Dance
- Hip-Hop Dance
- Salsa
- Tango
- Jazz
- Ballet
- Bharatnatyam
- Kathak
- Break Dance
- lion dance
- Tap Dance
- Kabuki
- Waltz
- Belly Dancing
- Swing Dance
- Aerial Dance
- Fandango
- Cancan
- Latin dance
- Persian dance
- Azerbaijani dances
- Disco dance
- Folk dance
दोस्तों, अगर आप इन डांस में से किसी ऐसे नृत्य को नहीं जानते है, या आप इसमें से किसी भी नृत्य में आपको महारत हासिल है तो, आप कमेंट के जरिये जरूर बताये।
दोस्तों आगे इस पर और चर्चा करने से पहले आपसे निवेदन है की आप इस पोस्ट को और भी लोगो के साथ साझा करे जिससे उनको भी मदद मिल सके।

डांस का स्कूल
दोस्तों , अब आपके मन सवाल होगा की क्यों हम डांस का स्कूल क्यों खोले? या डांस क्लास क्यों कैसे और क्यों खोले ?
डांस एक ऐसी जरुरत भी है जिसे व्यक्ति को अपने जीवन काल में कभी न कभी करना ही पड़ता है
दोस्तों, जैसा की हम सभी जानते है की डांस एक ऐसी कला है जिसे हर कोई पसंद करता है किन्तु डांस करना हर किसी को नहीं आता
साथियो अब अगर उस व्यक्ति को डांस करना हो जिसे डांस करना ही ना आता हो तो वो व्यक्ति कैसे डांस करेगा?
यहाँ पर वो संभवत डांस सीखने के लिए गूगल से पूछेगा ही की
” Hey google Tell me Dance Classes in Near me”
से में अगर आपका स्कूल उस व्यक्ति के आस पास में होगा तो वह जरूर आपके पास जायेगा या फिर आपसे सम्पर्क करेगा।
अतः साथियो आपको डांस स्कूल या डांस क्लास को खोलना चहिए। जहा पर कोई भी आकर डांस सीख सके।

डांस क्लास को खोलने के लिए खर्चा (Budget for Dance school )
😇😇😅😄
तो आखिर आप डांस स्कूल खोलने के लिए सोचने ही लगे, दोसत अब हम आपको यह बतायेगे की आपके डांस क्लासेस के लिए खर्च कितना पड़ेगा।
दोस्त क्या आपके पास खाली कमरा पड़ा है ? अगर नहीं है तो, आप आज ही खाली कर ले क्योंकी आप उस कमरे को डांस स्टूडियो बनाने जा रहे है
मै उम्मीद करता हु की डांस स्टूडियो के लिए आपका कमरा खाली हो गया होगा, और अब आप एक बड़ा सा शीशा लाना होगा जिसमे देखकर आपका छात्र डांस करेगा।
अब आपको साउंड यानी स्पीकर की आवश्यकता होगी जिसमे सुनकर आप अपने छात्रों को डांस सिखाएंगे नीचे बिछाने के लिए आपको फर्श मैटिंग की भी आवश्यकता होगी
इसके बाद आप अपने डांस स्कूल को सजा ले, लो भाई तैयार हो गया आपका प्यारा सा डांस स्टूडियो,
अरे भाई कहा जा रहे हो इतने प्रसन्न मत हो क्युकी अब आपके पास एक सवाल यह भी डांस के सीखने के लिए छात्र कैसे आएंगे।

डांस स्टूडियो का प्रचार कैसे करे [How to promote your business ]
दोस्तों आपको अपने डांस सीखने के लिए छात्रों को लाने के लिए आपको अपने डांस स्टूडियो का प्रचार करना होगा
यानी की आपको लोगो लोगो को यह बताना होगा की आप डांस स्कूल चलाते है इसके लिए आपको प्रचार करना होगा
दोस्तों विज्ञापन के कुछ टिप्स हम आपको यहाँ दे रहे है किन्तु आपको इसके बारे और अधिक जानकारी लेनी है तो यहाँ पर क्लिक करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते है
और आप हमारे ब्लॉग में भी सर्च कर पा सकते है,
- दोस्तों आप अपने नए बिज़नेस के लिए पम्पलेट बनवा करके भी आप अपने डांस क्लास के बारे में उन्हें बता सकते है
- बैनर या होर्डिंग लगाकर भी अपने व्यपार का प्रचार कर सकते है।
- आप अपने सोशल मिडिया के जरिये भी आप अपने बिज़नेस का प्रचार कर सकते है
- यूट्यूब खोल कर आप अपने बिज़नेस क्लास का प्रचार कर सकते है और वह पर लोगो को सीखा भी सकते है
- आप गूगल के जरिये भी प्रचार कर सकते है
- आप सोशल मिडिया पर अपने डांस क्लास का पेज बना कर भी प्रचार कर सकते है

आपको सबसे सस्ता और सबसे अच्छा माध्यम यूट्यूब ही होगा, आप इसके जरिये कमाई भी कर सकते है और आपको लोग जानने भी लगेंगे
इसके बाद आप गूगल मैप में अपने बिज़नेस को डालकर भी अच्छा बिज़नेस मिलेगा इसके साथ ही आप वेबसाइट भी बना सकते है
इसके बाद आपको सोशल मीडिया और गूगल भी सस्ता पड़ेगा। इन सभी जकारियो के आपको एक बाद हमेशा याद रखना है की आपको अपने बिज़नेस का ब्रांड तैयार करना है
जो की लोगो के दिमाग में बना रहता है जैसे की आज का सबसे पॉपुलर ब्रांड ” मोदी ” है जिसे देश का हर व्यत्कि जनता है
डांस क्लास में किस तरह से क्लास चलाये और उसका प्रचार करे
दोस्तों आपको यहाँ पर कुछ टिप्स हम आपको दे रहे है किन्तु अधिक जानकारी के लिए आपको किसी अन्य डांस क्लास में जाकर देख और सीख़ सकते है।
डांस क्लास में आप, dance exercise, salsa classes, learn to dance, hip hop dance classes, dance classes for kids, dance classes for adults, children dance,
इसी प्रकार आप ballroom dancing, star dance, rumba dance, waltz dance, dance central , couple dance
और dance lessons, salsa classes, bollywood dance classes, couples dance lessons, online dance classes
dance fitness classes

दोस्तों आप चाहे तो एक dance trainers या dance teacher भी बन सकते है
तो दोस्तों इस प्रकार से आप अपने डांस क्लास को सेटअप कर उसे चला सकते है
दोस्तों अगर आपको लगता यही कुछ ऐसे भी बाते है जिन पर हम चर्चा करना भूल गये है तो आप हमे कमेंट के जरिये जरूर बताये जिससे की हम उस पर भी चर्चा कर सके दोस्तों हम नीचे कुछ और भी जानकारी आपके साथ साँझा कर रहे है जिसके बारे में आप जान सकते है
इसी के साथ हम अपनी कलम को विराम देते है अपने हमारा साथ यहाँ तक दिया इसके लिए आपको धन्यवाद
” Jay Hind “
इन्हे भी पढ़े
- कपड़े की दूकान खोलने के लिए पूरी [A to Z] जानकारी हिंदी में
- [Top 30] Agriculture business ideas in Hindi
- [Top 20] New Business Ideas in Hindi in 2020
- Poultry farming in India
- Ghar baithe business konsa Kare (घर में कौन सा बिजनेस करें )
- Flipkart Affiliate – Affiliate Flipkart
- Best Small business ideas
- Duniya ka sabse accha business konsa hai
- Pradhan Mantri Rojgar yojna (PMRPY)
5 thoughts on “डांस क्लास कैसे खोले [how to open dance school]”