दोस्तों अगर आप भी हैंड सैनिटाइज़र का बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आपका यह निर्णय बिलकुल सही है और आपके इसके जरिये हर महीने लाखो कमा सकते है
हैंड सैनिटाइज़र की मांग तब अधिक हो गयी है जब से भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ गया है कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग
हैंड सैनिटाइज़र का इस्तेमाल कर रहे जिससे की इस बिज़नेस की मांग बहुत ही तेजी से बढ़ रही है
क्युकी हैंड सैनिटाइज़र ही एक ऐसा माध्यम है जिससे कोरोना वायरस का प्रकोप रोका जा सकता है
इन सभी चीजों को मद्देनजर रखते हुए आप यदि हैंड सैनिटाइज़र का बिज़नेस शुरू करते है तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है
सिविल ठेकेदार कैसे बनते है,सिविल ठेकेदार से जुडी सभी फायदे और नुक़सान
Table of Contents
- 1 हैण्ड सैनिटाइजर बनाने के व्यवसाय की योजना (Hand Sanitizer Making Business Plan)
- 2 हैण्ड सैनिटाइजर के प्रकार (Hand Sanitizer Types)
- 3 स्ट्रांग हैंड सेनिटाइज़र ;-
- 4 माइल्ड हैण्ड सैनिटाइजर;-
- 5 हैण्ड सैनिटाइजर बनाने के व्यवसाय के लिए आवश्यक लाइसेंस (Hand Sanitizer Making Business Required License and Registration)
- 6 हैण्ड सैनिटाइजर बनाने के लिए आवश्यक सामग्री (Hand Sanitizer Making Business Required Ingredients)
- 7 इसे भी पढ़े
हैण्ड सैनिटाइजर बनाने के व्यवसाय की योजना (Hand Sanitizer Making Business Plan)
दोस्तों आपको हैंड सेनेटाइजर बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले,इस बिज़नेस के लिए प्लान तैयार करना होगा
जिसमे आपको इस व्यवसाय में किन – किन चीजों की आवश्यकता होगीआप हैण्ड सेनेटाइज़र व्यवसाय की शुरूआत किस तरह से कर सकते हैं
यानि कि आप इसे एक छोटी यूनिट के तौर पर शुरू करना चाहते हैं या बड़े लेवल पर इसे करना चाहते हैं. इन सभी चीजों के बारे में पहले से ही विचार विमर्श करना आवश्यक होता है.
उद्योग आधार क्या है, उद्योग रजिस्ट्रेशन कैसे करे [उद्योग आधार की सभी जानकारी ]
हैण्ड सैनिटाइजर के प्रकार (Hand Sanitizer Types)
ड सेनेटाइजर मुख्यतः दो प्रकार के होते है जिन्हे तैयार करने के लिए अलग अलग तरह के वस्तुओ का इस्तेमाल करना होता है
पहला स्ट्रोंग हैण्ड सैनिटाइजर और दूसरा माइल्ड हैण्ड सैनिटाइजर. इनके बारे में सम्पूर्ण जानकारी नीचे दिया गया है
स्ट्रांग हैंड सेनिटाइज़र ;-
यदि आप इस समय स्ट्रांग हैंड सेनिटाइज़र का बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका है
क्युकी आजकल यह सेनिटाइज़र बाजार में बहुत अधिक माँगा जाने वाला हैंड सेनेटाइजर है जो की इस समय बहुत ही अधिक उपयोगी है
इस तरह के सेनिटाइज़र में अल्कोहल की मात्रा अधिक होने की वजह से इस तरह के सेनिटाइज़र को बच्चो की पहुंच से दूर रखा है
यह हैंड सेनिटाइज़र को प्रायः बढे और बूढ़े ही इस्तेमाल करते है
माइल्ड हैण्ड सैनिटाइजर;-
ह सैनिटाइजर मुख्य रूप से बच्चों के लिए उपयोग में लाया जाता है. हालांकि इसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है.
आप इस तरह के सैनिटाइजर को भी घर पर आसानी से बनाकर इसका व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.
हैण्ड सैनिटाइजर बनाने के व्यवसाय के लिए आवश्यक लाइसेंस (Hand Sanitizer Making Business Required License and Registration)
दोसतो जैसा की हम सभी जानते है की हमे कोई भी बुसिनेस करने के लिए हमे उस बिज़नेस का लायसेंस भी लेना होता है
ठीक उसी प्रकार आपको इस बिज़नेस के लिए भी लायसेंस की आवश्यकता होती है जो की आपको MSME के तहत भी रजिस्टर कर सकते है
या आप उद्योग आधार के तहत भी लायसेंस प्राप्त कर सकते है जिसकी सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप यहाँ से जानकारी प्राप्त कर सकते है
आपको इसके साथ ही अपने बिज़नेस का GST रजिस्टर करवाना होगा
हैण्ड सैनिटाइजर बनाने के लिए आवश्यक सामग्री (Hand Sanitizer Making Business Required Ingredients)
हैण्ड सैनिटाइजर बनाने के लिए कौन – कौन सी सामग्री की आवश्यकता आपको होगी, यह जानने से पहले आप यह निश्चय करें कि आपको कौन सा सैनिटाइजर बनाने का व्यवसाय शुरू करना है
. स्ट्रोंग हैण्ड सैनिटाइजर या माइल्ड हैण्ड सैनिटाइजर. हालांकि हम यहाँ आपको दोनों ही सैनिटाइजर में उपयोग होने वाली सामग्री की जानकारी दे रहे हैं –
स्ट्रोंग हैण्ड सैनिटाइजर के लिए आवश्यक सामग्री :- जब आप एक स्ट्रोंग हैण्ड सैनिटाइजर बनाने का व्यवसाय शुरू कर रहे हैं
तो इसके लिए आइसोप्रोपिल एल्कोहल या रबिंग एल्कोहल या वोडका, एलोवेरा जेल, वेजिटेबल ग्लीसरीन, एसेंशियल आयल (जैसे टी ट्री, नीम या लौंग), डिसटिल वाटर एवं सैनिटाइजर भर कर रखने के लिए खाली बोटलों आदि की आवश्यकता होगी,
ये सभी चीजें आपको बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जाएगी. जिसे आप थोक में सस्ते दामों में खरीद सकते हैं.
माइल्ड हैण्ड सैनिटाइजर के लिए आवश्यक सामग्री :- यदि आप माइल्ड हैण्ड सैनिटाइजर बनाने का व्यवसाय शुरू कर रहे हैं,
तो इसके लिए आपको केवल एलोवेरा जेल एवं बैक्टीरिया मारने वाले एसेंशियल आयल की आवश्यकता होती है.
ये दोनों ही चीजें आपको बाजार में बहुत ही आसानी से उपलब्ध हो जाएगी. एलोवेरा जेल तो आपको घर पर ही उपलब्ध हो सकता है.
इसे भी पढ़े
- किराना स्टोर कैसे खोले How To Start A Grocery Store
- How To Start Tiffin Service Center टिफिन सर्विस सेण्टर कैसे खोले
- Best 10 Housewife Business Ideas In Hindi
- सीमेंट ईंट का बिज़नेस शुरू करे Start Your Bricks Business In Hindi
- फ़ास्टैग का बिज़नेस या फ्रैंचाइज़ कैसे ले[How To Start Fastag Business]
- Agarbatti Making Business & Manufacturing Process Learn In Hindi