क्या आप भी agriculture business करना चाहते है ? क्या आप भी agriculture business ideas in Hindi को गूगल पर सर्च करते रहते है ?
यदि हाँ तो आपके सभी प्रशनो के उत्तर आपको यहाँ मिल जायेंगे
Table of Contents
- 1 Agriculture business ideas
- 1.1 Types of Agriculture Business ideas in Hindi
- 1.1.1 #1 फूलो का व्यवसाय
- 1.1.2 #2 सब्जी उत्पादन
- 1.1.3 #3 खाद्य सामग्री उत्पादन
- 1.1.4 #4 राई से तेल उत्पादन
- 1.1.5 #5 फल का उत्पादन
- 1.1.6 #6 गुड़ उत्पादन
- 1.1.7 #7 आइसक्रीम उत्पादन
- 1.1.8 #8 आलू उत्पादन
- 1.1.9 #9 दुग्ध उत्पादन
- 1.1.10 #10 मशरूम उत्पादन
- 1.1.11 #11 बीज उत्पादन
- 1.1.12 #12 टमाटर उत्पादन
- 1.1.13 #13 आम उत्पादन
- 1.1.14 #14 अमरूद उत्पादन
- 1.1.15 #15 मूंगफली का तेल उत्पादन
- 1.1.16 #16 मावा बनाना
- 1.1.17 #17 अचार बनाना
- 1.1.18 #18 मसाला की खेती
- 1.1.19 #19 चिंराट की खेती
- 1.1.20 #20 गाजर खेती
- 1.1.21 #21 रजनीगंधा की खेती
- 1.1.22 #22 धान की खेती
- 1.1.23 #23 दाल मिल लगाना
- 1.1.24 #24 आटा मिल
- 1.1.25 #25 नर्सरी प्लांट
- 1.1.26 #26 मछली पालन
- 1.1.27 #27 सूअर पालन
- 1.1.28 #28 मुर्गी पालन
- 1.1.29 #29 बकरी पालन
- 1.1 Types of Agriculture Business ideas in Hindi
Agriculture business ideas
दोस्तों, क्या आप जानते है कुछ समय पहले Agriculture business को किसानो, गरीबो और का Business ideas माना जाता था।
जो भी इस Agriculture business से जुड़ा था उसे लोग पिछड़ा हुआ समझा करते थे,
किन्तु आज के समय में बेरोजगारी के आलम में इस बिज़नेस को अच्छे से अच्छे पढ़े लिखे लोग करते है
जो की नयी तकनीक का इस्तेमाल कर इस small Agriculture business को बहुत ही प्रॉफिटेबल कर दिया है
आज देश में कई लोग जिन्होंने अच्छी पढ़ाई करने के बाद भी वह agriculture business को ही अपना रहे है
Types of Agriculture Business ideas in Hindi
Agriculture based business ideas निम्नलिखित हैं –
- फूलो का व्यवसाय
- सब्जी उत्पादन
- खाद्य सामग्री उत्पादन
- राई से तेल उत्पादन
- फल का उत्पादन
- गुड़ उत्पादन
- आइसक्रीम उत्पादन
- आलू उत्पादन
- फल का उत्पादन
- दुग्ध उत्पादन
- मशरूम उत्पादन
- बीज उत्पादन
- टमाटर उत्पादन
- आम उत्पादन
- अमरूद उत्पादन
- मूंगफली का तेल उत्पादन
- मावा बनाना
- अचार बनाना
- मसाला की खेती
- चिंराट की खेती
- गाजर खेती
- रजनीगंधा की खेती
- धान की खेती
- दाल मिल लगाना
- आटा मिल
- नर्सरी प्लांट
- मछली पालन
- सूअर पालन
- मुर्गी पालन
- बकरी पालन
#1 फूलो का व्यवसाय
आज के समय में आपको मशरूम देश के हर छोटे बड़े दुकानों में आपको मिल जाएगी
आज के समय में मशरूम की मांग बहुत ही ज्यादा है जिसकी वजह इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व है।
मशरूम की खेती करने के लिए 50000 रुपये की आवश्यकता होती है मशरूम का पेड़ एक महीने में तैयार हो जाता है
एक पेड़ से चार माह तक मशरूम उत्पादित होता रहता है यह बाजार में 120 रुपये से लेकर 150 रुपये किलो तक बिक जाता है
आप इस बिज़नेस के जरिये आप चार लाख रुपये तक का मुनाफा कमा सकते है

#2 सब्जी उत्पादन
दोस्तों सब्जी की मांग का आकड़ा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है की सब्जी आज के समय में हर घर में बनती है
हरी सब्जियां सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक भी होती है इन सब्जियों में सभी जरुरी पोषक तत्व पाए जाते है
सब्जी की खेती बहुत ही काम लागत के साथ शुरू किया जा सकता है जो जिसमे आप अच्छा मुनाफा भी कमा सकते है

#3 खाद्य सामग्री उत्पादन
दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है की हमारे खाने की सभी वस्तुए खेती से ही मिलती है चाहे वह फल हो या सब्जी या कुछ और
इनमे अलग अलग खाद्य सामग्री अलग अलग जगहों पर खेती के द्वारा उत्पादित की जाती है जिनके लिए उसके उपयुक्त मिटटी का होना जरुरी होता है
यदि दोस्तों आपके खेत की मिटटी गेंहू का उत्पादन करने के लायक है तो आप गेहू का उत्पादन कर सकते है यह आपके लिए बहुत ही लाभदयक होगा
खेतो में उगाये जाने वाले लगभग सभी पदार्थ लाभ देने वाले ही होते है किन्तु कुछ समय से किसानो की खेती को बहुत ही नुकसान उठाना पड़ता है

#4 राई से तेल उत्पादन
राइ को हम सरसो के नाम से भी जानते है सरसो के तेल का बिज़नेस बहुत ही मुनाफा वाला इसलिए है
क्युकी देश का शायद ही कोई ऐसा घर होगा जिसमे सरसो का तेल इस्तेमाल न होता होगा , तो यह
farming business ideas का बहुत ही प्रॉफिटेबल बिज़नेस है
इसे भी पढ़े

#5 फल का उत्पादन
आप agriculture business में अपने खेतो में फलो की भी खेती कर सकते है जिसकी मांग आज के समय में लगातार बढ़ती जा रही है
यदि आप फलो का बिज़नेस करते है तो आपको इस बिज़नेस के लिए बहुत ही कम की लागत लगानी होती है
इसमें आप केले की खेती, पपीता की खेती और अंगूर की खेती कर सकते है

#6 गुड़ उत्पादन
गुड़ एक अशोधित प्राकृतिक चीनी है जोकि किसी प्रकार के रसायन का उपयोग किए बिना उत्पादित किया जाता है। भारत में कुल गुड़ उत्पादन का 70% से अधिक उत्पादन किया जाता है।
गुड़ एक मीठा ठोस खाद्य पदार्थ है जो ईख, ताड़ आदि के रस को उबालकर कर सुखाने के बाद प्राप्त होता है। इसका रंग हल्के पीले से लेकर गाढ़े भूरे तक हो सकता है।
आप यदि home business (home business tips in Hindi language) करना चाहते तो आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है

#7 आइसक्रीम उत्पादन
आइसक्रीम एक डेयरी उत्पाद है जिसकी मांग सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि प्रत्येक में है यह बहुत ही लोकप्रिय खाद्य पदार्थ है जिसे सभी तरह के लोग इसे पसंद करते है
यह कई तरह के अलग अलग डिजाइन में तैयार किया जाता है जो की बड़े-बूढ़े और बच्चो के द्वारा बहुत ही पसंद किया जाता है
यह बुसिनेस का क्रेज ज्यादातर गर्मियों में होता है जिसके साथ ही इसकी मांग शादी विवाह और पार्टियों में भी होता है
आइसक्रीम उत्पादन का बिज़नेस अत्यधिक लाभ देने वाला बिज़नेस है agriculture business ideas in hindi

#8 आलू उत्पादन
आलू की उत्पत्ति दक्षिण अमेरिका को माना जाता है, भारतवर्ष में आलू प्रथम बार सत्रहवीं शताब्दी में यूरोप से आया
आलू एक ऐसी फसल है जिससे प्रति इकाई क्षेत्रफल में अन्य फसलों की अपेक्षा अधिक उत्पादन मिलता है।
भारत आलू के उत्पादन में चीन और रूस के बाद तीसरे स्थान पर है
आप आलू का भी बिज़नेस शुरू कर सकते है जिसके लिए आपको आलू की खेती करनी पड़ सकती है
इसे भी पढ़े
- Sabse accha business konsa hai
- Electrical business ideas in Hindi
- Vegetable business ideas in Hindi
- Manufacturing business ideas in Hindi

#9 दुग्ध उत्पादन
दुग्ध उत्पादन या डेयरी फॉर्मिंग यह बिज़नेस भारतीय बाजार में अत्यधिक मांग वाला व्यवसाय है जिसे आप छोटेस्तर से भी शुरू कर सकते है
इस व्यवसाय को आप थोड़ी सी लागत के साथ शुरू कर सकते है इस व्यवसाय में आपको किसी दूध देने वाले पशु की आश्यकता होती है
आप गाय या भैस के साथ अपने दुग्ध उत्पादन के व्यवसाय को शुरू कर सकते है इस व्यवसाय में लगने वाले लागत की बात करे तो इसमें आपको पशु के लिए चारे का प्रबंधन करना होता है
दूध आज बाजार में कई तरह के दामों में अलग अलग गुणवत्ता के साथ उपलब्ध है अच्छी गुणवत्ता वाले दूध का दाम 80 रुपये प्रति लीटर में मिलता है

#10 मशरूम उत्पादन
मशरूम की खेती करके आप हर महीने एक से दो लाख रूपये की कमाई आसानी से कर सकते है
मशरूम भारतीय बाजार में 120 रुपये किलो मिलता है मशरूम की मांग देश के लगभग हर कोने में है इसे शाकाहारी लोग अत्यधिक पसंद करते है
यह लगभग एक से डेढ़ माह के भीतर तैयार हो जाता है और उसके इससे आप हर दूसरे दिन मशरूम निकाल सकते है

#11 बीज उत्पादन
दोस्तों आप हर तरह के पेड़ो या पौधों के बीज का उत्पादन कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है बीजो की मांग किसान भाइयो को अधिक होती है
आप अलग अलग किस्म के बीज जैसे फूल का बीज , फल का बीज , सब्जी का बीज, गेंहू का बीज इत्यादि प्रकार के बीजो का बिज़नेस कर सकते है
#12 टमाटर उत्पादन
टमाटर का उत्पादन करके भी आप बिज़नेस कर सकते है टमाटर की मांग उतनी ही है जितनी की आलू और प्याज की
आप इस व्यवसाय से बहुत ही अधिक का मुनाफा कमा सकते है
इसे भी पढ़े
- Vegetable business ideas in Hindi
- Manufacturing business ideas in Hindi
- Best business to start in low invest
- पोस्ट ऑफिस कैसे खोले। How to open the Indian post office

#13 आम उत्पादन
आम एक ऐसा फल है जिसे शायद ही कोई पसंद न करता हो आम की मांग देश के हर कोने में है
आम उत्पादन का बिज़नेस वर्ष में सिर्फ एक ही बार होता है किन्तु यह काफी मुनाफा देता है
बाजार में हमे कई किस्म के आम देखने को मिल जाते है
#14 अमरूद उत्पादन
#15 मूंगफली का तेल उत्पादन
मूंगफली में तेल 45 से 55 प्रतिशत, प्रोटीन 28 से 30 प्रतिशत कार्बोहाइड्रेठ 21-25 प्रतिशत, विटामिन बी समूह, विटामिन-सी, कैल्शियम, मैग्नेशियम, जिंक फॉस्फोरस, पोटाश जैसे मानव शरीर को स्वस्थ रखनें वाले खनिज तत्व प्रचुर मात्रा
मूंगफली में तेल प्रितशत मात्रा ४५-५५% होता है| इसकी खेती विश्व में 100 से अधिक देशों में की जाती है
Peanuts यानी की मूंगफलीकी खेती तिलहनी फसलों में एक महत्वपूर्ण फसल है| जो की भारत के विभिन्न हिस्सों में उगाई जाने वाली मुख्य फसल है|

#16 मावा बनाना
दोस्तों मावा का आशय खोया से है जो की में कुछ मीठा यानि की किसी भी तरह मिठाई बनाने के काम आती है
मावा से बनी सभी मिठाइयां स्वादिस्ट होती है जिसकी वजह से इससे बनी मिठाइयों की मांग अधिक है
आप इस बिज़नेस को बहुत ही आसानी से शुर कर सकते है इस बिज़नेस को करने के लिए आपको सिर्फ दुध की आवशयकता होती है जिससे हम खोया यानि मावा बनाते है
जो दूध को धीमी आँच पर उबालकर बनाया जाता है मावा बाजार में लगभग 300 रुपये प्रति किलो बिकता है जो की समय के हिसाब से इसका दाम घटता और बढ़ता है
#17 अचार बनाना
दोस्तों हम अचार को पिकल के नाम से भी जानते है अचार आज के समय में लगभग हर किसी की पसंद होती है
जो की अलग अलग खाद्य पदार्थ जैसे आम, कटहल, नीबू इत्यादि का बनाया जाता है जो की कुछ ही समय में तैयार हो जाता है
यह बिज़नेस महिलाओ के लिए बहुत ही बेहतरीन बिज़नेस साबित हो सकता है agriculture business ideas in hindi
आप इन अचार को बनाकर अपने घर के आस पास के घरो में सप्लाई कर सकते है या आप इसे किसी बाजार में दूकान खोलकर भी शुरू कर सकते है
#18 मसाला की खेती
दोस्तों मसाला किसी भी तरह का हो, यह हर घर की जरुरत है घर में आप चाहे सब्जी बनाये या कोई खास किस्म का खाद्य पदार्थ
मसाला की खेती देश के किसी किसी राज्य में होती थी किन्तु यह इस समय किसान मसाला की खेती में अपना अनुभव ले रहे है
#19 चिंराट की खेती
#20 गाजर खेती
#21 रजनीगंधा की खेती

#22 धान की खेती
धान, भारत समेत कई एशियाई देशों की मुख्य खाद्य फसल है। खरीफ फसल के सबसे महत्वपूर्ण फसल है (agriculture business ideas in hindi)
हमारे देश में धान की खेती पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार,उड़ीसा,आन्ध्रप्रदेश,और मध्य प्रदेश में अधिक लगाया जाता है
इतना ही नहीं दुनिया में मक्का के बाद धान की फसल सबसे ज्यादा लगाया जाता है करोड़ों किसान धान की खेती करते हैं
#23 दाल मिल लगाना
दाल भारतीय परिवार की मुख्य जरुरतो में से एक है दाल का प्रयोग मुख्यतौर पर रोटी व चावल के साथ खाने के लिए करते है
आप दाल के मिल को लगाकर कर दाल का व्यवसाय कर सकते हैं इससे आप अत्यधिक मुनाफा कमा सकते है
दाल मिल लगाने के लिए मशीन आती है जिससे आप मुंग दाल,चना दाल,मसूर दाल, उड़द दाल तरह की दाल निकल सकते है
#24 आटा मिल
आटा मिल यानी की आटा चक्की जहा गेहू को पीसकर हम आटा तैयार करते है
आटा की जरूरत किसे नहीं है खास कर भारतीय बाजार में क्युकी भारत का कोई भी एक ऐसा हिस्सा न होगा जहा लोग रोटी का उपयोग न करते हो
दाल की ही तरह रोटी भी भारतयो की मुख्या जरूरतों में से एक है (agriculture business ideas in hindi)
तो आप भी आटा मिल यानि आटा चक्की लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है
#25 नर्सरी प्लांट
नर्सरी प्लांट का मतलब यह है की वो जगह जहा पर हम हर तरह के पौधों को तैयार करते है
जिसमे आप फूलो के पौधे, जंगली पौधे , आम, अमरुद , और भी अन्य किस्म के पौधे को तैयार कर उन्हें बाजार में बेच सकते है
बाजार में इनकी मांग भी है और ये अच्छे दामों में बिक भी जाते है
इनके रख रखाव में जयदा खर्च भी नहीं होता है बस इन्हे देख भाल करने की जरुरत होती है
#26 मछली पालन
मछली पालन या Fish farming का बिज़नेस जितने तेजी से भारतीय बाजार में बाद रहा है उतनी ही तेजी से इसकी मांग भी बाद रही है
यह व्यवसाय सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशो में भी इसकी मांग है इस व्यवसाय से कमाई की भी उतनी ही जयादा प्रवृति होती है
क्युकी यह सभी बाज़ारो में बहुत ही महंगा बिकता है

#27 सूअर पालन
सूअर पालन (Pig farming) से आशय सूअरों को खिलापिलाकर बड़ा करना और उनका प्रजनन कराकर उनकी संख्या बढ़ाना है। यह पशुपालन का एक प्रकार है। सूअर पालन मुख्यतः मांस के लिए किया जाता है
मादा सूअर साल में तीन बार प्रजनन करती है मादा सूअर एक बार में 10 से 12 बच्चों को जन्म देती है। जिसके कारण बिज़नेस बहुत ही तेजी से बढ़ाता है
व्यावसायिक तौर पर सुअर पालन एक बहुत ही फायदेमंद बिज़नेस है। भारत में लोग सुअर पालन को बड़ी घृढ़ा भरी नजरो से देखते थे लेकिन आज जब भारत में दिन व दिन लोग प्रोफेशनल होते जा रहे हैं
#28 मुर्गी पालन
मुर्गीपालन का व्यवसाय कम जमीन, थोड़ी पूँजी थोड़ी मेहनत मेहनत से शुरू किया जा सकता है ये व्यवसाय 5 मुर्गियों से भी शुरु हो सकता है
भारत में अंडों और चिकन की खपत में प्रतिवर्ष 7 से 9 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है। मुर्गी पालन का काम अब काफी तेज़ी से लोगों को आकर्षित कर रहा है

#29 बकरी पालन
भारत जैसे देशो में पशु पालन व्यवसाय सदियों से चला रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन तो आय का प्रमुख स्रोत रहा है। agriculture business ideas in hindi इसी कड़ी में एक और भी बहुत ही लोकप्रिय पशु पालन व्यवसाय है
कम लागत और सामान्य रख-रखाव में बकरी पालन व्यवसाय गरीब किसानों और खेतिहर मजदूरों के लिए आय का एक अच्छा साधन बनता जा रहा है।
यह व्यवसाय कई गुना तेजी से बढ़ता है क्युकी इस भारतीय बकरिया कई साल में दो बार प्रजनन करती है इनमे कई बकरिया ऐसी भी होती है जो की एक बार में दो से तीन बच्चो को जन्म देती है
बकरे भारत में मांस का मुख्य स्रोत हैं। बकरे का मांस पसंदीदा मांसों में से एक है तथा इसकी घरेलू मांग बहुत अधिक है
4 thoughts on “[Top 30] Agriculture business ideas in Hindi 2020”