दोस्तों आज के समय में बिज़नेस करना इसलिए भी जरुरी हो गया है क्युकी जॉब से मिलने वाली तनख्वाह खर्चो को पूरा नहीं कर पाती है इसलिए आज के इस ब्लॉग में मैं आपको यह बताऊंगा की Online business kaise kare
दोस्तों अब तक मैंने अपने कई पोस्ट में बताया है की किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए किन किन बातो को ध्यान में रखा जाता है
किन्तु यदि आपके पास बिज़नेस शुरू करने के लिए पैसे ही न हो और चाहते है की आपका अपना एक बिज़नेस हो जिससे आपको जॉब करने की जरुरत न पड़े
तो इसके लिए आपको हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा और दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिससे की आप अपने सपने को आसानी से पूरा कर सके

जैसा की हम सभी जानते है की सपने देखना बहुत जरुरी होता है किन्तु उससे भी ज्यादा जरुरी यह होता है की उस सपने को हासिल करने के लिए प्रयत्न करना
और उस सपने को पाने के लिए प्रयत्न करने से भी ज्यादा जरुरी है की आप के पास सही जानकारी का होना इसलिए आज हम आपको बताएँगे की कैसे आप किसी भी सपने को या बिज़नेस को पूराशुरू कर सकते है
Table of Contents
बिज़नेस का ब्लू प्रिंट तैयार करे (business kaise kare)
सबसे पहले आप अपने बिज़नेस के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करे जिसके बाद आपको यह स्ष्पस्ट हो जायेगा की आपको अपने बिज़नेस के लिए कितनी लागत की जरुरत होगी
अगर आप यह जानना चाहते है की बिज़नेस का ब्लू प्रिंट कैसे बनाये तो आप हमारे इस ब्लॉग को पढ़ सकते ह।
दोस्तों आज हम इस पोस्ट में सिर्फ यह बताएँगे की आप अपने बिज़नेस के लिए कैसे फण्ड एकत्र कर सकते है अगर आपको बिज़नेस से सम्बंधित अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमारे अन्य ब्लॉग को पढ़ सकते है

बिज़नेस के लिए पैसा एकत्र करे
उम्मीद है की आपने अपने बिज़नेस का ब्लू प्रिंट बना लिया होगा जिससे आपको यह भी पता चल गया होगा की आपके बिज़नेस का कुल खर्च कितना है
चलिए हम मान के चलते है की आपके बिज़नेस में होने वाला खर्च कुल दो लाख रुपये है किन्तु आपके पास अभी एक रुपये भी नहीं है तो आपको क्या करना चाहिए की आप अपने बिज़नेस के लिए 2 लाख रुपये एकत्र कर सके
इसके लिए आपके पास निम्न तरीके है जिसके जरिये आप अपने बिज़नेस के लिए पैसे एकत्र कर सकते है
- बैंक से लोन
- दोस्तों/रिश्तेदारों से क़र्ज़
- सेल्फ सेविंग
बैंक से लोन (business kaise kare)
जब हम बैंक से लोन लेने की बात करते है तो यह हम सभी को मालूम होता है की बैंक लोन के बदले में सिक्योरिटी के तौर पर आपसे कुछ न कुछ जरूर ले लेता है
ऐसे में आपके अगर नहीं है तो आप बैंक से लोन नहीं ले सकते है इसके साथ ही अगर आपका सिविल स्कोर भी अच्छा नहीं रहेगा तो बैंक आपको लोन नहीं देता है
और बैंक का लोन बहुत ही घाटे का सौदा होता है क्युकी हमे बदले में भरी भरकम ब्याज देना होता है जो की उचित नहीं है
दोस्तों/ रिश्तेदारों से क़र्ज़
अब आपके पास दूसरा तारिका यह है की आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारो से क़र्ज़ ले जो की शायद ही सम्भव है ज्यादातर दोस्त और रिस्तेदार सीधे आपको मना कर देंगे
और अगर कुछ देने के लिए तैयार भी होंगे तो आपको वह पूरी रकम नहीं दे पाएंगे
ऐसे में यह भी रास्ता आपके लिए बंद है
सेल्फ सेविंग
दोस्तों अब हम आ गए है तीसरे स्टेप पर , और अब ये भी 100% सुनिश्चित है की आपके पास भी इतना पैसा नहीं होगा जिससे की आप अपने सपनो का बिज़नेस कर शुरू कर सको
तो अब आपको क्या करना चाहिए ??
क्या आपको हार मान लेनी चाहिए ??? क्या आप अपने बॉस की फटकार अभी भी सुनना पसंद करेंगे ??? या फिर आप इस समस्या का समाधान हमारे साथ मिलकर निकालेंगे
अगर आपको इस समस्या का समाधान सच में चाहते है तो ही आप इसके आगे बढे अन्यथा आप इसे यही छोड़ सकते है
अब आपके पास केवल आप ही एक मात्र ऐसे व्यक्ति है जो आप स्वयं की मदद कर सकते है तो अब आपको अपने सपनो को पूरा करने के लिए अपने पैसे की बचत करना शुरू कर देना चाहिए
यदि आप हर महीने 5000 रुपये बचाते है तो 40 महीने में अपने बिज़नेस के लिए पैसे एकत्र कर लोगे और इसके साथ ही अपने बिज़नेस के लिए कुछ सीख भी सकते है
या आप चाहे तो इन्ही समय में अपने किसी जगह काम करके अनुभव भी प्राप्त कर सकते है जिससे आपको आपके बिज़नेस में बहुत हेल्प हो जाएगी
business kaise kare
Top article
- How to Apply Mahila laghu udyog loan in Hindi
- Business plan Hindi me, Cover all Topic in Hindi language
- What is the share market in Hindi & Stock market in Hindi
- Rakhi making business at Home & Materials
- Start a Food factory in India Brief details in Hindi (2020-2021)
- Mineral water plant project report, Cost, Margin in Hindi
- Mineral water plant project report, Cost, Margin in Hindi
