दोस्तों अगर आप भी बिज़नेस करने के लिए सोच रहे है तो आपके लिए Dairy farming Business का बिज़नेस बहुत ही लाभदायक बिज़नेस साबित हो सकता है
दोस्तों अगर आप भी बिज़नेस करने के लिए सोच रहे है तो आपके लिए Dairy farming Business का बिज़नेस बहुत ही लाभदायक बिज़नेस साबित हो सकता है
और अगर आप यह जानना चाहते है की दूध का बिज़नेस कैसे शुरू करे (how to start dairy farm) तो आप बने रहिए;

क्युकी यहाँ आज हम आपको डेरी फार्मिंग की जानकारी के साथ आपको डेरी फार्मिंग बिज़नेस के लिए 20 गायों का प्रोजेक्ट रिपोर्ट (dairy farming project report for 20 cows)आपके साथ सांझा करेंगे।
Read It Also;- Small business ideas in Hindi Start Under 50000 Rs
Table of Contents
- 1 दूध का व्यवसाय (Dairy farming Business)
- 2 1. छोटे स्तर पर डेयरी फार्म (Small scale dairy farming Business)
- 3 2. बड़े स्तर या मध्यम स्तर पर डेयरी फार्म (large scale & Middle scale dairy farming Business in India)
- 3.1 1. सही स्थान चुनाव (Right Location for business)
- 3.2 2. चुने गए स्थान में निर्माण कार्य (Construction work )
- 3.3 3. कामगर का चुनाव (labour requirement)
- 3.4 4. जानवरो का चुनाव (Selection good Cow & Buffalo)
- 3.5 5. भैंसो को देने वाला खाना– (buffalo healthy food)
- 3.6 6. जानवरो की खरीददारी (Purchase Animals)
- 3.7 6. भैंस या गायों खरीदते समय ध्यान देने वाली बातें
- 3.8 7. भैस का कीमत और दूध की छमता और उनकी नस्ल
- 3.9 8. व्यापार का पंजीकरण (License for Dairy farming business)
- 3.10 9. अपने व्यापार का प्रोमोशन (Marketing for your Dairy farming business)
- 4 डेयरी व्यापार से जुड़ी अन्य बातें (Dairy farming facts)
- 5 Dairy farming business Success Story
दूध का व्यवसाय (Dairy farming Business)
दोस्तों सबसे पहले हम चर्चा करते है की आखिर डेरी फार्मिंग बिज़नेस क्या है और इसकी मांग हमारे आस पास में क्यों है ?
दोस्तों जैसा की हम सब जानते है की दूध एक ऐसा पेय पदार्थ है जिसकी जरुरत बच्चे से लेकर बूढ़े ,बड़े, जवान इन सभी को होती है
क्युकी दूध हमे पौष्टिक पदार्थ उपलबध करता है इसकी आवश्यकता हमे कभी कभी दवा खाने या अन्य चीजों को करने के लिए होती है
READ IT ALSO :- पोस्ट ऑफिस कैसे खोले। How to open the Indian post office
इसी दूध की मान को पूरा करने के लिए हमे दूध का उत्पादन करना होता है और यह दूध हम अपने सही प्रॉफिट के साथ अन्य लोगो को उपलब्ध करवाते है
बस दूध के इस प्रोसेस को हम डेरी फार्मिंग कहते है
दूध का बिज़नेस कैसे शुरू करे [How to start Dairy farming]
दोस्तों आप दूध का बिज़नेस अपनी बजट के हिसाब से शुरू कर सकते है आपका बजट बहुत बड़ा है तो आप इस बिज़नेस को बड़े पैमाने से शरू कर सकते है
और यदि आपका बजट छोटा है तो आप इस बिज़नेस को छोटे स्तर से शुरू कर सकते है
दोस्तों आगे हम इसी पर चर्चा करेंगे की यदि आपका बजट बहुत ही छोटा है तो आप इस बिज़नेस को कैसे शुरू करे ?
- छोटे स्तर पर डेयरी फार्म (Small scale dairy farming business)
- बड़े स्तर या मध्यम स्तर पर डेयरी फार्म (large scale & Middle scale dairy farming Business in India)
1. छोटे स्तर पर डेयरी फार्म (Small scale dairy farming Business)
दोस्तों आप इस छोटे स्तर के डेरी फार्मिंग बिज़नेस से आप हर महीने लाखो रुपये आसानी से कमा सकते है
दोस्तों अगर आपके पास 1 लाख से कम का बजट है तो आपको छोटे स्तर पर डेरी फार्मिंग का बिज़नेस शुरू करना चाहिए।
जिसकी जानकारी हम आपको नीचे कुछ स्टेप में दे रहे है कृपया उसे पढ़े और उस पर अमल करे जिससे की आपका बिज़नेस शुरु हो सके
आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करते है की आप हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब कर ले जिससे की हमारे द्वारा प्रकाशित बिज़नेस आईडिया आपको मिल सके
Read it also ;- राइस मिल उद्योग & Project report & cost in Hindi
पहला कदम –
कहाँ शुरू करे इस बिज़नेस को
दोस्तों आप इस बिज़नेस को शहर में कर सकते है जहा आपको अच्छा प्रॉफिट मिल सकता है जबकि गांव में आपको इस बिज़नेस में लाभ कम हो सकते है
1. अपनी जमा पूँजी को एकत्र करे [collect your funds for Dairy business]
- दोस्तों आपका सबसे पहला कदम आपके बिज़नेस के लिए पूजी को एकत्र करना है आप चाहे तो अपने मित्रो या सम्बधियो से भी ले सकते।
- आपको इस बिज़नेस के लिए काम से कम एक लाख रुपये की जरुरत होगी जो आपकी वर्किंग कपिटल भी शामिल है
- दोस्तों इसके लिए आप बैंक से लोन के लिए भी आवेदन कर सकते है किन्तु हमारी यही सलाह है की आप अपने मित्रो या सम्बधियो से ही ले।
2. जरुरत की वस्तुए एकत्र करे (Collect required materials)
- दोस्तों अब आपको ऐसे वस्तुए एकत्र करनी है जो आपके बिज़नेस में आपकी मदद करेंगी। जिनसे आपके बिज़नेस में आपको बहुत मदद होगी।
- इसमें तराजू , दूध वाइब्रेटर और फैट को मापने की मशीन की जरुरत होगी इसके साथ ही आपको कुछ पात्र भी लेना होगा जिसमे आप दूध रखेंगे।
- इसके बाद आप अपने गांव से कुछ ऐसे लोगो से संपर्क करे जो की आपको दूध बेच सके।
- साथ ही आप एक मोटर साइकिल खरीदे या फिर, अगर आपके गांव में साधन की अच्छी व्यवस्था है तो आप साधन के जरिये भी शुरू कर सकते है।
3. सही स्थान चुनाव (Choose Right Place for work )
अब आपको अपने शहर किसी ऐसे स्थान पर एक दूकान किराये पर लेनी है जहा से आपके ग्राहक को आने जाने में समस्या न हो।
आप एक टारगेट रखे की आपको आज से दस दिन में 30 ग्राहक एकत्र कर लेंगे।
4. वर्क प्रोसेस (work Process)
अब आप सबसे पहले उन लोगो के पास से दूध एकत्र करिये जिनहोने आपको दूध बेचने का वायदा किया था
उसके बाद आप उस एकत्र दूध को अपने दूकान तक किसी साधन या अपनी गाडी के द्वारा लाये
अब आप अपने ग्राहक को उस दूध की सप्लाई दे
5. प्रॉफिट (Margin Or Profit)
मान लीजिये अपने दूध लिया 25रुपये प्रति लीटर जो गांव में आसानी से मिल जाता है और आप उस दूध को शहर में लेकर 60 रुपये प्रति लीटर में बेच दिया।
यदि अपने एक लीटर दूध पर 35 रूपए का प्रॉफिट कमाया है
यहाँ यदि अपने दिन भर में 100 लिट्रर दूध बेच दिया तो आपको कुल 3500 रुपये की इनकम होगी
Read It Also ;- Poultry farming in India
और इस प्रकार 3500 रुपये प्रति दिन तो फिर 30 दिन में आप का प्रॉफिट होगा 105000 रुपये
अर्थात अपने डेरी फॉर्म को एक लाख रुपये के आस पास में शुरू किया था और कमाया भी एक लाख रुपये जो क बहुत ही प्रॉफिटेबल है
इसी प्रकार आप दूध के इस बिज़नेस को और भी बड़ा कर सकते है
इसमें आपको जानवर नहीं पालने होंगे, आपको अलग से मेहनत नही करना होगा, इस बिज़नेस में आपकी लागत काम हो जाएगी
आप इस बिज़नेस को बहुत ही तेजी बड़ा भी कर सकते है, यदि कभी आपका दुध बच जाये तो आप उसे खोया बनाकर बाजार में आसानी से बेच सकते है
दोस्तों अगर आपको हमारा यह बिज़नेस आईडिया आपको पसंद आ रहा हो तो इस बिज़नेस आइडियाज को अपने और भी दोस्तों के साथ शेयर करे.

2. बड़े स्तर या मध्यम स्तर पर डेयरी फार्म (large scale & Middle scale dairy farming Business in India)
बड़े स्तर पर बिज़नेस अगर आप करना चाहते है तो आप डेरी फार्मिग को अपने गाय या भैस के दूध के साथ कर सकते है
इस स्तर के बिज़नेस को खोलने के लिए आपको कम से कम 30 लाख रुपये तक का निवेश करना पड़ सकता है
इस स्तर के बिज़नेस को शुरू करने के लिए निचे कुछ जरुरी बाते आपके साथ साँझा की गयी है आप उन्हें जरूर देखे
1. सही स्थान चुनाव (Right Location for business)
दोस्तों इस बिज़नेस को करने से पहले आपको सही स्थान का चुनाव करना बहुत जरुरी होता हो यह जिससे आपको बिज़नेस करने में समस्या नहीं होती है
आप स्थान का चुनाव करते समय यह ध्यान रखे की पानी की व्यवस्था अच्छी हो और वहा पर अच्छी सड़क हो.
इसके बाद आपको यह ध्यान रखना है ा वहाँ पर बिजली की व्यवस्था का होना भी जरुरी है
2. चुने गए स्थान में निर्माण कार्य (Construction work )
आपको जानवरो के रहने के लायक आपको उस जगह को तैयार करना होगा जैसे की आप उनके रहने के लिए बड़े हॉल की तरह कमरे का निर्माण करना होगा
जिससे की आप सर्दियों या बरसात या अन्य किसी तरह के बुरे प्रभाव से बचा सके
3. कामगर का चुनाव (labour requirement)
अब आपको इस काम को करने के लिए आपको कम से कम 5 लोगो की आवश्यकता होगी जो की आपके जानवर की देख भाल कर सके
4. जानवरो का चुनाव (Selection good Cow & Buffalo)
अब आपको यह तय करने की जरुरत है की आप अपना बिज़नेस गाय के दूध का बिज़नेस शुरू करना चाहते है या भैस के दूध से
प्रायः देखा गया है की गाय का दूध सस्ता बिकता है और भैस का दूध महंगा बिकता है जो की आपके लिए ठीक होगा
गाय का दूध भी काफी पतला होता है जिसमे फैट की मात्रा कम होती है जो की आपके बिज़नेस के लिए सही नहीं होता है
कभी कभी गाय के दूध की भी मांग होती है किन्तु आपको आपको भैस के दूध से बिज़नेस को शुरू करना चाहिए
5. भैंसो को देने वाला खाना– (buffalo healthy food)
इसके बारे में जानकारी के लिए हमे कमेंट करके बताये
6. जानवरो की खरीददारी (Purchase Animals)
अब आपको अपने दूध के व्यवसाय को शुरू करने के लिए जानवरो की खरीददारी करनी होगी।
सामान्य तौर पर आपको भैसे आसानी से आपके आस पास के शहर से मिल जाती है किन्तु भारत सरकार भी इस व्यवसाय को बढ़वा दे रही है

आप DEPARTMENT OF ANIMAL HUSBANDRY and DAIRYING से भैसे खरीद व बेच सकते है यहाँ से आपको अन्य प्रकार की सहायता भी मिल जाएगी
Dr. Bhusan Tyagi
Assistant Commissioner
Off Phone: +9111-23070746
Email:[email protected]
Shri Mihir Kumar Singh
Joint Secretary (C & DD)
Off Phone: +9111-23384509
Email:[email protected]
आप इन नंबरो पर अपनी सभी समस्याओ का निदान पा सकते है और यदि आपको इस बिसनेस को करने के लिए ट्रेनिंग की जरुरत है तो आप संपर्क कर सकते है
मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रामंत्रालय
MINISTRY OF FISHERIES, ANIMAL HUSBANDRY & DAIRYING
E-Pashuhaat GPMS Transportal
Toll free number: 1800-180-1551
1800-258-2010
6. भैंस या गायों खरीदते समय ध्यान देने वाली बातें
भैसो का चुनाव करते वक्त आप ध्यान रखे की आप अच्छी ही नस्ल की भैसे खरीदे क्युकी अच्छी नस्ल की भैसे अच्छा दूध देती है
आप उन्ही भैसो का चुनाव करे जो की कम से कम 15 लीटर तक दूध देती हो
ध्यान रहे की कोई भी भैस बीमार या किसी अन्य तरह से पीड़ित न हो अन्यथा आपका नुक्सान हो सकता है
उस भैस का खान पान कैसा रहा है
आप उस भैस का दूध अपने सामने ही निकाल कर चेक करे जिससे पको पता चल जायेगा की वह भैस कितना दूध देती है
7. भैस का कीमत और दूध की छमता और उनकी नस्ल
Sr. | भैंस की नस्ल | भैंस के दूध की छमता | भैंस की कीमत |
1 | Mura | 20 liter – 25liter | 150,000 |
2 | Bhadawari | 16 liter – 20liter | 100,000 |
3 | Jafrabadi | 10 liter – 12liter | 70,000 |
4 | Surati | 8 liter – 10liter | 60,000 |
5 | mehsana | 5liter – 10liter | 80,000 |
6 | Nagpuri | 10 liter – 12liter | 120,000 |
7 | Nili Ravi | 15 liter – 20iter | 150,000 |
8. व्यापार का पंजीकरण (License for Dairy farming business)
अब आपको अपने व्यापार का पंजीकरण कारना आवश्यकता होता है इससे आपको सरकार से मदद मिलाने में आसानी भी रहती है Read this artical for more information उद्योग आधार क्या है WHAT IS UDYOG ADHAAR
आपको ट्रेड लाइसेंस, FSSAI लाइसेंस और GST का पंजीकरण करवाने की भी जरूरत पड़ेगी
इसके लिए आपको अपनी डेरी फॉर्म के लिए नाम का चुनाव करना आवश्यक है
9. अपने व्यापार का प्रोमोशन (Marketing for your Dairy farming business)
अब आपको अपने बिज़नेस का प्रचार और प्रसार करना होगा जो की आप ऑफलाइन और ऑनलाइन भी कर सकते है
ऑफ़लाइन में आपको बैनर,पम्पलेट की आवश्यकता पड़ेगी
आप इसके साथ ऑनलाइन प्रचार कर सकते है जो की आपको सस्ता पड़ेगा इसके साथ ही अपने सोशल मीडिया के पेज बनाकर भी आप अपने बिज़नेस का प्रचार कर सकते है
डेयरी व्यापार से जुड़ी अन्य बातें (Dairy farming facts)
सावधानियाँ
- जानवरो को सही मात्रा में आप पौष्टिक आहार दे
- डॉक्टर की मदद ले
- समय समय पर चेकआप करे
- पानी की मात्रा काम न होने दे
- साफ सफाई का खास ध्यान रखे
डेरी फॉर्मिंग बिज़नेस के लिए लोन
आप अपने इस नए बिज़नेस के लिए बैंक से लोन ले सकते है परन्तु आपको हमारा सुझाव है की आप अपने मित्र या सम्बन्धियों से लोन ले न की बैंक से
पैसे आप कही से भी ले मगर कोशिश करे की वह ब्याज मुक्त हो
Dairy farming business Success Story
दोस्तों हम आपको कुछ ऐसे लोग है जो की इस बिज़नेस के मॉडल को फॉलो करके आज लाखो रूपए कमा रहे है आप इन पर जरूर विजिट करे
निष्कर्ष
आप डेरी फार्मिग बिज़नेस में कम पैसे से अधिक कमाई कर सकते है जो की अन्य किसी भी बिज़नेस से कही जायद मुनाफा होता है
आप इस बिज़नेस को आप कितना भी बड़ा कर सकते है आप डेरी फॉर्मिंग के बिज़नेस में
इन्हे भी पढ़े
- [Top 30] Agriculture business ideas in Hindi 2020
- Google se paise kaise kamaye गूगल से पैसे कैसे कमाए 2020
- डांस क्लास कैसे खोले [how to open dance school]
- कपड़े की दूकान खोलने के लिए पूरी [A to Z] जानकारी हिंदी में
- New Business Ideas in Hindi in 2020
- घर में कौन सा बिजनेस करें 2020 में
- Poultry farming in India
Dear Sir
I want to start dairy farm i have only land, I want to start with 500 cattle. Now please guide me how to start dairy
यह आर्टिकल बहुत ही ज्यादा अच्छा है। ऐस आर्टिकल में काफी दिन से खोज रहा था। गूगल पर लेकिन अंत में मुझे ऐसा आर्टिकल मिल ही गया जिसमे मुझे पूरी जानकारी अच्छी तरह से मिल गई
ध्यनवाद आपका जो अपने इतनी अच्छी इनफार्मेशन दी
yha jankari bahut hi detail me dhnyawad for jankari k lie jitni prashnsha ki jae utni kam h
bahot achha article hai
PROJECT BANWANA HAI