जैसे की हम सभी जानते है की राखी (Rakhi)की मांग रक्षाबंधन में बहुत ही ज्यादा होती है इसके लिए आप चाहे तो अपने लिए इस रक्षाबंधन पर एक नया बिज़नेस की शुरुआत कर सिर्फ एक महीने में ही लाखो रुपये कमा सकते है
यदि आप इस बिज़नेस की पुरी जानकारी लेना चाहते है तो आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़े आज के इस ब्लॉग में हम रक्षाबंधन के बिज़नेस की पुरी जानकारी देंगे
Table of Contents
- 1 राखी का व्यवसाय कैसे शुरू करे (How to start a Rakhi Business)
- 2 राखी का बिज़नेस करने के लिए बजट (Cost for Rakhi making business)
- 3 राखी के बिज़नेस के लिए उपयुक्त जगह (Location for Rakhi making Business)
- 4 रक्षाबंधन बिज़नेस के लिए कच्चा मॉल (Rakhi making raw material)
- 5 राखी बनाए की विधि (process for Rakhi making )
- 6 राखी को कहा बेचे
- 7 सावधानिया (Caution )
- 8 Read it also
राखी का व्यवसाय कैसे शुरू करे (How to start a Rakhi Business)
दोस्तों सबसे पहले आपको यह तय करना होगा की आप किस लेवल से यह बिज़नेस शुरू करना चाहते है क्या आप राखी के मैन्युफैक्चरिंग करना कहते है
या फिर आप फुटकर विक्रेता बनना चाहते है क्युकी यह दोनों ही अलग अलग बिज़नेस है क्यों की यदि आप राखी के निर्माता बन कर काम करना चाहते है
राखी का बिज़नेस करने के लिए बजट (Cost for Rakhi making business)
दोस्तों आपको राखी (Rakhi)का बिज़नेस करने के लिए आपको इन्वेस्टमेंट की भी जरुरत होती है जो की आपके बिज़नेस के ऊपर निर्भर होता है
जैसे की यदि आप एक फूटकर विक्रेता बनकर यह बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आप यह बिज़नेस मात्र 4000 रुपये से भी शुरू कर सकते है
और यदि आप रक्षाबंधन को मैन्युफैक्चरिंग करके इस बिसनेस को शुरू करना चाहते है तो आपको इसके लिए 30000 रुपये से अधिक लगत की आवश्यकता हो सकती है
जो की आपके बिज़नेस पर निर्भर होती है
राखी के बिज़नेस के लिए उपयुक्त जगह (Location for Rakhi making Business)

दोस्तों यह भी आपके बिज़नेस पर ही निर्भर होता है क्युकी यदि आप इस बिज़नेस की केवल एक छोटी दूकान डालकर मुनाफा कमाना चाहते है तो आपको इसके लिए किसी भी अच्छी बाजार में अपनी दूकान के लिए जगह का चयन कर लेना चाहिए
किन्तु यदि आप अपने इस बिज़नेस को एक मैन्युफैक्चरर की तरह से शुरू करना चाहते है तो आप इस बिज़नेस को अपने ही घर से कर सकते है
क्युकी या बिज़नेस केवल सीजन में ही चलता है इसके लिए आपको कही अधिक पैसे खर्च करने के लिए जरुरत नहीं है वैसे भी यह बिज़नेस अधिक जगह नहीं लेता है
यह आपके एक छोटे से कमरे में भी शुरू किया जा सकता है
रक्षाबंधन बिज़नेस के लिए कच्चा मॉल (Rakhi making raw material)
दोस्तो, यदि आप अपने बिज़नेस को रिटेलर की तरह शुर कर रहे है तो आपको किसी रक्षाबधन के निर्माता से संपर्क करके रखना होगा जहा से आपको आपके बिज़नेस के लिए मटेरियल यानि राखी मिल जाएगी इसके साथ ही आपको यहाँ से भी राखी मिल सकती है
जबकि यदि आप राखी की निर्माता है तो आपको इसके लिए अलग अलग किस्म के कच्चा मॉल की जरुरत होती है जैसे की राखी का धागा राखी के लिए कलर मोती इत्यादि चीजों की जरुआरत होती है
आप इन सभी तरह के कच्चा माल को इंडिया मार्ट की साइट से खरीद सकते है या फिर आप अपने पास की व्होलसेल मार्किट से भी खरीद सकते है
राखी बनाए की विधि (process for Rakhi making )
दोस्तों राखी कई प्रकार से बनायीं जाती है जो अलग अलग तरह से बनायीं जाती है आप इस वीडियो को देखकर भी राखी के कई अलग प्रकार सीख सकते है
राखी को कहा बेचे
दोस्तों आपको राखी को बेचने के लिए अपने ही शहर में दुकानदारों से संपर्क कर उनको बेचना चाहिए और अपने शहर के आस पास के शहर में भी अपने बिज़नेस बढ़ाना चाहिए
सावधानिया (Caution )
दोस्तों राखी का बिज़नेस बहुत ही कॉम्पटेटिव है जो की बिलकुल भी आसान नहीं है इसमें आपको अपने बिज़नेस का प्रचार करने के लिए टाइम भी नहीं मिलता है
इसलिए आप राखी के निर्माता बनाने से पहले अपने जगह पर उसकी मांग और कैपेसिटी को जरूर समझे तब आप इस बिज़नेस को शुरू करे क्युकी यह बहुत ही रिस्की हो सकता है
इसके लिए businesshelp4u ।com की कोई जिम्मेदारी नहीं होती है हमारा काम आपको सिर्फ आइडियाज देना था
Read it also
- How to Start a school in India-भारत में स्कूल कैसे खोले
- Marketing in Hindi,टिप्स, तरीका & Marketing management
- Start a Food factory in India Brief details in Hindi (2020-2021)
- How to start a stationery shop business plan in India pdf in Hindi
- How to start a coaching centre Business For competitive exams in Hindi
बहुत ही अच्छा इनफार्मेशन था। राखी बनाने के बारे
यह काफी अच्छा बिज़नेस मॉडल है और सस्ता भी
ध्यानवाद आपका इस बिज़नेस की इनफार्मेशन देने के लिए